निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘Ponniyin Selvan’ (PS-1) में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक निर्माताओं ने जारी कर दिया है. इससे पहले इस बहुचर्चीत फिल्म से आदित्य करिकालन के रूप में विक्रम का लुक जारी किया गया था. 6 साल बाद एक्ट्रेस वापसी कर रहीं हैं. मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज के साथ फिल्म का निर्माण कर रही लाइका प्रोडक्शंस ने फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली तस्वीर को ट्वीट किया और कहा कि “प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा है. पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें.”

बता दें कि यह फिल्म दो भागों में बनाई जा रही हैं. ‘Ponniyin Selvan’ का पहला भाग इस साल 30 सितंबर को रिलीज होगा. मेकर्स ने इस फिल्म को पांच भाषाओं तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज करने का फैसला किया है. यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक कल्कि के क्लासिक तमिल उपन्यास Ponniyin Selvan पर आधारित है.

इसे भी पढ़ें – इस शो पर लगा The Kapil Sharma Show का फॉर्मेट चुराने का आरोप, पाकिस्तान में हो रहे शो के खूब चर्चे, कॉमेडियन ने कही ये बात …

मणिरत्नम द्वारा अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाली यह फिल्म देश में अब तक की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक होगी. फिल्म में अपने प्रत्येक विभाग के लिए बेहतरीन बिजनेस हैंडलिंग है. वहीं, एआर रहमान इस महाकाव्य ऐतिहासिक के लिए संगीत दे रहे हैं और छायांकन रवि वर्मन द्वारा किया गया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक थोट्टा थरानी प्रोडक्शन डिजाइन के प्रभारी हैं जबकि मणिरत्नम के विश्वसनीय संपादक श्रीकर प्रसाद संपादक हैं.

इसे भी पढ़ें – Nora Fatehi के गाने Dilbar को पूरा हुआ 4 साल, रेत के कारण आसान नहीं था शूटिंग करना, लेकिन जब सामने आया गाना तो …

डायरेक्टर मणिरत्नम की मोस्ट अवेडेट फिल्म पीएस-1 रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विक्रम और कार्तिक भी अहम भूमिका में मौजूद हैं. Ponniyin Selvan पार्ट 1 के इस लेटेस्ट पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है. जिसके तहत यह फिल्म 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलायल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

बता दें कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 6 साल बाद किसी फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. इससे पहले एक्ट्रेस को साल 2016 में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में सबा तलीयार खान के रूप में देखा गया था. इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थे.