अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले की सांची पुलिस बीती रात एक एक्सीडेंटल कार से बैटरी, साउंड सिस्टम, स्टेपनी टायर निकालते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। दअरसल बीती देर रात भोपाल से गोरखपुर जा रहे मिश्रा परिवार की कार चालक को झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद गश्त पर मौजूद डायल 100 वाहन मौके पर आ गया और कार सवार परिवार को सांची अस्पताल पहुंचाया, जहां से वह अन्य वाहन से सभी भोपाल वापस लौट गए।

https://youtu.be/r0Y2h-pjPfM

इस हादसे के एक घंटे बाद दोबारा सभी पुलिस कर्मी वापस आये और पलटी हुई कार को सीधा कर के उसमें लगी बैटरी, साउंड सिस्टम, स्टेपनी टायर, पीछे पड़ा लैपटॉप बैग आदि सामान लेकर चले गए। सुबह जब घटनास्थल के पास एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में रात की पुलिस की करतूत कैमरे में कैद हो गई। लोगों ने लाइव एक्सीडेंट के वीडियो को अब सोशल मीडिया में वायरल कर दिए है। जिसमें पर्यटन नगरी सांची की पुलिस की इश करतूत पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हंै। कोई पुलिस वालों को चोर बता रहा तो कोई इसे पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा।

वहीं इस पूरे मामले में सांची पुलिस की एक ओर विभागीय गलती सामने आई हैं। इस पूरे हादसे की सूचना थाने में कही दर्ज ही नहीं कराई गई हैं। उलटा जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने सामान की सूची बनाकर वाहन में सवार लोगों के परिचितों को वापस कर दिया। जिसमें साउंड सिस्टम नहीं मिलने पर अब फिर मामला उलझ गया है। कुल मिलाकर रायसेन पुलिस की छवि को इस मामले में लोग चोरों से तुलना करके देख रहे है। वहीं इस पूरे मामले में थाने से लेकर एसपी अॅाफिस तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus