Aja Ekadashi Vrat 2024 : आज 29 अगस्त गुरुवार अजा एकादशी है. भगवान विष्णु को एकादशी तिथि अत्यंत प्रिय है और साल भर में 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं. हर एकादशी का अपना एक अलग महत्व बताया जाता है और उन्हीं एकादशियों में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकदशी को अजा एकादशी का व्रत किया जाता है.
आज अजा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. अजा एकादशी 29 अगस्त को होने से 3 शुभ संयोग बन रहे हैं, जिसके कारण यह व्रत काफी महत्वपूर्ण है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अजा एकादशी के व्रत को करने से जीवन के पापों से मुक्ति मिलती है और उन्हें अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल प्राप्त होता है.
3 शुभ संयोग (Aja Ekadashi Vrat 2024)
पहला संयोग आज गुरुवार है. यह भगवान विष्णु के व्रत का दिन है. दूसरा संयोग यह है कि अजा एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा. जो उस दिन शाम के समय 4:39 बजे से शुरू होगा और पारण 30 अगस्त को प्रात: 5:58 बजे खत्म होगा. तीसरा संयोग यह है कि व्रत वाले दिन सुबह में सिद्धि योग बनेगा जो शाम 6:18 बजे तक रहेगा.
अजा एकादशी के व्रत के फायदे
मान्यता है कि अजा एकादशी के व्रत से गरीबी दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. अगर आप भी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको अजा एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए. अजा एकादशी के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा करने से समस्त पापों का नाश होता है. अजा एकादशी के दिन गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों को शारीरिक, मानसिक कष्टों से छुटकारा मिलता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक