कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर फैमिली कोर्ट (Family Court) में अजब-गजब (Ajab Gajab) मामला सामने आया है। पत्नी को तलाक देकर पति ट्रांसजेंडर (Transgender) बनेगा। ट्रांसजेंडर बनने के लिए पत्नी और बेटे से रिश्ता तोड़ा है। पति ने पत्नी और तीन साल के बेटे से रिश्ता तोड़ लिया है। पत्नी से तलाक लेकर ट्रांसजेंडर पति समलैंगिक (Gay) बनेगा।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश घर में मिलीः हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल राजस्थान के टोंक जिले का निवासी पति है समलैंगिक। साल 2019 में ग्वालियर निवासी युवती से शादी हुई थी। साल 2023 से बेटे के साथ पत्नी ग्वालियर में मायके में है। फैमिली कोर्ट में दोनों के बीच तलाक की सहमति बनी है। पत्नी को तीन लाख रुपए और गहने पति लौटाएगा। तलाक के लिए पत्नी पत्नी का आवेदन साझा पेश होगा। तलाक के बाद जेंडर चेंज कर पति महिला बनेगा।

लाड़ली बहनों के लिए आज बड़ा दिन: सीएम डॉ. मोहन यादव जारी करेंगे 26वीं किश्त, दो अन्य योजनाओं की

बाबा महाकाल की शरण में डॉ मोहन यादव: भस्म आरती में हुए शामिल, CM के साथ उनकी पत्नी रही मौजूद,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H