Ajax Engineering IPO: Ajax Engineering Limited का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज, सोमवार (10 फरवरी) से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह IPO 12 फरवरी को बंद होगा.

अगर आप भी अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको इस इश्यू की सारी जानकारी और इसमें आप कितना निवेश कर सकते हैं, यह भी बता रहे हैं…

Also Read This: Share Market Update: खुलते ही औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी धड़ाम…

कितने हजार करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी?

Ajax Engineering इस पब्लिक इश्यू के जरिए 2.02 करोड़ शेयर बेचकर 1,269.35 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹599-₹629 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.

कंपनी के शेयर 13 फरवरी को लिस्ट होंगे (Ajax Engineering IPO)

Ajax के शेयरों का आवंटन 13 फरवरी को होगा. शेयर 17 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर लिस्ट होंगे.

Also Read This: Swiggy Boy के लिए खराब गाड़ी बनी मौत की वजह…

रिटेल निवेशक कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं? (Ajax Engineering IPO)

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए कम से कम एक लॉट यानी 23 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹629 के हिसाब से एक लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,467 का निवेश करना होगा.

दूसरी तरफ, रिटेल निवेशक IPO के अधिकतम 13 लॉट यानी 299 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अधिकतम ₹1,88,071 का निवेश करना होगा.

Also Read This: Yuvraj Singh Playing XI: सिक्सर किंग ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, खुद को इस नंबर पर रखा…

इश्यू का इतना प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए (Ajax Engineering IPO)

कंपनी के इश्यू का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया गया है. इसके अलावा करीब 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और करीब 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.