नितिन नामदेव, रायपुर. कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर वापस करने की मांग की है. उन्होंने खुद पर हमले की आशंका जताई है. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने आतंकी संगठन बताया.

अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस में स्लीपर सेल है. इसका मतलब है कि कांग्रेस एक आतंकी संगठन है. उस आतंकी संगठन से किसी को भी खतरा हो सकता है. रामकुमार शुक्ला के बयान में कहीं भी अतिश्योक्ति नहीं है. कोई भी स्लीपर सेल वाला उनकी हत्या कर सकता है. प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए.

मुझ पर हमला हो सकता है- रामकुमार

दरअसल, कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को वापस करने की मांग करते हुए एक पत्र कलेक्टर को लिखा है. उन्होंने लिखा है कि कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मैंने कुछ बातें कही है. भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने से मुझ पर हमला हो सकता है. मेरा लाइसेंसी रिवाल्वर आत्मरक्षा के लिए दिया जाए. चुनाव के कारण मेरा रिवाल्वर इस समय थाने में जमा है.