रायपुर. शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए रायपुर के निजी होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा किया गया.
भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, भारतीय प्रशासनिक स्टाॅफ महाविद्यालय हैदराबाद तथा एशियन डेव्हलपमेंट बैंक द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मध्य बेहतर समन्वय के साथ शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण करने लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई.
कार्यक्रम के दौरान केरल, गुजरात एवं तेलांगाना राज्य सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संसाधन प्रणाली केन्द्र के विषय-विशेषज्ञों के द्वारा शहरी क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया.
कार्यशाला की अध्यक्षता मिशन संचालक डाॅ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने की. इनके अलावा कार्यशाला में 19 नगरीय निकाय के महापौर, अध्यक्ष, नगरीय निकाय, नगर पालिका, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहें.
कार्यशाला में संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय प्रीति पंत, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सुब्रत साहू, सचिव स्वास्थ्य अनिल कुमार साहू, सचिव महिला एवं बाल विकास डाॅ. एम गीथा, विशेष सचिव शहरी विकास डाॅ.रोहित यादव, संचालक स्वास्थ्य सेवायें रानू साहू, संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डाॅ.आर.आर.साहनी तथा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे.