रायपुर. अपने बयानों और व्यवहार को लेकर विवादों में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने एक बार फिर अपना आपा खो दिया. इस बार उन्होंने अधिकारियों के साथ मीडियाकर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया है. दरअसल मंत्री आज डी के सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल का जायजा लेने पहुंचे थे. उनके साथ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद थे.

इस दौरान ही मंत्री अजय चंद्राकर ने कामकाज से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर एक अधिकारी की सार्वजनिक क्लास लगाई और जमकर फटकारा. यह पूरा वाक्या वहां मौजूद एक स्थानीय चैनल के कैमरे में रिकार्ड हो रहा था. अचानक मंत्री की नजर उस कैमरे पर पड़ी और मंत्री का गुस्से का ठिकरा मीडियाकर्मी पर फूट पड़ा. मंत्री ने फुटेज बना रहे कैमरामेन को फटकार लगाते हुए कहा कि- क्या तुम बातचीत रिकार्ड कर रहे हो ? इसे तुरंत डिलीट करो ? मंत्री के तेवर इतने सख्त थे कि उन्होंने वहां मौजूद अपने अधीनस्त कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि- देखो कैमरे का फुटेज डिलीट हुआ है या नहीं ? मंत्री के इस रवैये के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर अधिकारी को लेकर उनकी नाराजगी किन वजहों को लेकर थी, जिससे मीडिया का कैमरा देख मंत्री बौखला गए.

मंत्री अजय चंद्राकर का दुर्व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है. छत्तीसगढ़ में दुर्व्यवहार के दूसरे नाम के तौर पर मंत्री ने खूब ख्याति पाई है. कभी बंगले में मीटिंग के दौरान महिला कर्मियों से बद्जुबानी का आरोप उन पर लगा, तो कभी सार्वजनिक कार्यक्रम में भरी भीड़ में वन विभाग के रेंजर को मार डालने जैसा विवादित बयानों ने उनके दुर्व्यवहार को सुर्खियों में रखा.

मंत्री के इस व्यवहार की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की है. नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा है कि- जनप्रतिनिधियों को इस तरह का आचरण नहीं करना चाहिए. ये निंदनीय हैं. मंत्री के साथ ऐसे विवाद पहले भी जुड़े रहे हैं. कभी किसी को फटकार लगाते हैं, तो कभी मीटिंग में आई महिलाकर्मियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं. टी एस सिंहदेव ने कहा कि अनुशासित पार्टी के नेता को अपनी इस  गलती के लिए माफी मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया स्वतंत्र हैं. मीडिया की स्वतंत्रता होनी चाहिए. यदि कोई गोपनीय बैठक है, तो पहले से ही प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए, लेकिन यदि सार्वजनिक आयोजन हैं, तो उसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WiD9o2w5qzY[/embedyt]