रायपुर। असंबद्ध विधायक अमित जोगी और उनके समर्थक विधायक आरके राय और सियाराम कौशिक सदन से बाहर निकलने को तैयार नहीं है. संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर के मनाने के बाद भी बाहर निकलने को ये विधायक धरने पर बैठे हुए हैं.

अजय चंद्राकर ने उन्हें मनाने की नाकाम कोशिश के बाद कहा कि मार्शल का उपयोग सरकार किसी कीमत पर नहीं करेगी. वह ताला ताला नहीं कहलाता जिसकी चाबी नहीं बनती. लोकतंत्र में हर आंदोलन का हल है, किसी ना किसी तरह से. संवाद इस समस्या का सबसे बड़ा हल है. उन्होंने कहा कि बातचीत जारी है.

अजय चंद्राकर ने कहा कि ऐसी परंपरा नहीं रही है. विधायकों की मांग है कि सत्र बुलाया जाए. सरकार भी चाहती है सभी विषयों पर चर्चा हो. लेकिन चर्चा सकारात्मक नहीं है. कोशिश करेंगे हम की उनकी भावनाओं का सम्मान करेंगे. उन्हें भी कोशिश करनी चाहिए सत्र को सत्र की तरह चलने देंगे. नियम प्रक्रियाओं के तहत चलने देंगे. सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

तीनों विधायक ने विधानसभा का सत्र जल्दी खत्म करने के खिलाफ गर्भगृह में धरना दे दिया है. तीनों विधायक का कहना है कि वे 11 अगस्त तक धरने पर बैठने का ऐलान किया है.