रायपुर- बीजेपी के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्या है? ये बताने की जरूरत किसी को नहीं है, लेकिन बीजेपी सरकार के कद्दावर मंत्री अजय चंद्राकर दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को कितनी गंभीरता से लेते हैं, इसकी बानगी देखिये।
दरअसल हुआ यूं कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को लेकर एक व्याख्यान का आयोजन किया था, जिसमें उपाध्याय जी पर शोध करने वाले डॉ. महेश चंद्र शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए थे। मंच पर सूबे के मुखिया डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल मौजूद थे, लेकिन इन सबके बीच किसी ने सबका ध्यान खींचा तो वो थे स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर।
डॉ. महेश चंद्र शर्मा के करीब एक घंटे के व्याख्यान में 20 मिनट से ज्यादा वक़्त तक मंत्री अजय चंद्राकर सोते रहे। वैसे तो संगठन के भीतर चंद्राकर अपने बौद्धिक कौशल के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन यहां बात पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जुड़ी थी, लिहाजा उनका सोना चर्चाओं में रहा।
हालांकि अजय चंद्राकर के सोने के मुद्दे पाए सूबे के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि- मंत्री बौद्धिक व्यक्ति हैं। वो सो नहीं रहे थे, चिंतन कर रहे थे।