रजनी ठाकुर, रायपुर। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में ही बिफर पड़े और चेतावनी भी दे डाली. मंत्री जी का गुस्सा और किसी पर नहीं बल्कि निजि नर्सिंग होमों और अस्पतालों पर था. उन्होंने सूबे में स्थित निजि अस्पतालों और नर्सिंग होम की मान्यता खत्म कर ताला लगाने की धमकी दे डाली. यही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि मेरे रहते कभी मान्यता भी नहीं मिल पाएगी.

दरअसल शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल रामकृष्ण केअर हॉस्पिटल में नए ब्लॉक का आज लोकार्पण हुआ. लाकार्पण समारोह में सभी को संबोधित करते हुए मंत्री निजि अस्पतालों और नर्सिंग होम की मनमानी को लेकर नाराज थे. उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड से इलाज में अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा. निजी अस्पतालों ने अगर इलाज के लिए मनमाने पैसे वसूले, तो मेरे रहते इन अस्पतालों को मान्यता नहीं मिल पाएगी..

जिस दौरान अजय चंद्राकर प्रायवेट अस्पतालों की मनमानी पर बिफर रहे थे उस दौरान वहां मुख्यमत्री डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत भी मौजूद थे.