किसानों के आत्महत्या मसले पर स्थगन प्रस्ताव में बोलते हुए संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने कहा-

पूरे देश मे कांग्रेस 15 फीसदी में है. छत्तीसगढ़ में 74 फीसदी किसान है या मजदूर है. मैने पहली बार सुना कोई मजदूर या किसान आदिवासी है, अनुसूचित जाति का है.  कांग्रेस ने किसानों को भी बॉटने की कोशिश की इसलिए ही आज देश मे 15 फीसदी पर कांग्रेस आ गई है.

  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कभी किसानों को सम्मान नही दिया
  • किसानों के अपमान की पराकाष्ठा देखिए जब कांग्रेस की सरकार थी पहली बार किसानों पर लाठीचार्ज हुआ. पानी मे डूबा डुबाकर धान खरीदी करते थे
  • भूपेश बघेल जोगी के लिए भी अशुभ थे और किसानों के लिए भी अशुभ रहे..
  • 69 लाख 29 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा बीते साल.
    छत्तीसगढ़ के किसानों ने  2003 में 14 फीसदी ब्याज पर 274 करोड़ रुपये कर्ज लिया
    आज छत्तीसगढ़ में 10 लाख 15 हजार किसानों ने 10 हजार किसानों ने शून्य फीसदी ब्याज दर पर ऋण लिया
    2016-2017 में किसानों की मृत्यु को राजनैतिक रूप देने की कोशिश की जा रही है.
  • आज छत्तीसगढ़ में भौतिक प्रगति हुई है, बीजेपी सरकार आने के बाद
  • अवसाद का सही पता चल सके इसलिए सरकार ने सेंदरी में मानसिक चिकित्सालय खोला है. छत्तीसगढ़ में अवसाद में डूबते लोगों की वजह पता लगाई जा सके
  • कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की छवि बिगाड़ने का अभियान चला रखा है, जब मौका मिला तब केवल शोषण किया
  • सिंचाई का रकबा बढ़ा है, कुछ वर्षों में राष्ट्रीय रिकार्ड के ऊपर जाएंगे.
  • 2015-2016 में प्रदेश में अकाल पड़ा, 12 लाख 73 हजार 106 किसानों ने फसल बीमा योजना कराया, 774 करोड़ रुपए की बीमित राशि वितरित की गई.