रायपुर. अजय कुमार त्रिपाठी को बिलासपुर हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा पत्र सुप्रीम कोर्ट ने जारी कर दी है. इस अनुशंसा के बाद अब सिर्फ राष्ट्रपति कार्यालय से औपचारिक आदेश का इंतजार शेष रह गया है. आपको बता दें कि इस नए आदेश के बाद अजय कुमार त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन की पदभार संभालेंगे. फ़िलहाल राष्ट्रपति कार्यालय के औपचारिक आदेश आने तक मौजूदा चीफ जस्टिस राधा कृष्णन ही पदभार पर बने रहेंगे.
आपको बता दें कि अजय कुमार त्रिपाठी सबसे सीनियर जज में गिने जाते हैं. वे 2006 से पटना हाईकोर्ट में बतौर जज कार्यरत थे. साथ ही आपको बता दें कि 12 नवंबर 1957 को जन्मे जस्टिस त्रिपाठी 21 नवंबर 2007 को हाईकोर्ट के नियमित जज बने. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर श्रीराम कालेज से लॉ की पढ़ाई करने वाले जस्टिस त्रिपाठी ने 1981 से हाईकोर्ट में प्रैक्टिश शुरु की थी. जस्टिस त्रिपाठी की खेल में भी गहरी रूचि है. वो गोल्फ के अच्छे खिलाड़ी है और बिहार की वजह से अंतर्राज्यीय गोल्फ टूर्नामेंट में भी भाग ले चुके हैं. वो 2007 से 2009 तक पटना गोल्फ क्लब के अध्यक्ष भी रहे हैं.