पकंज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. पुलिस को नक्सल सहयोगी और आदिवासी छात्रा से बलात्कार के आरोपी अजय पटेल को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. व्यपारी अजय पटेल पर आदिवासी छात्रा से बलात्कार करने समेत माववादियों को मैलेवाड़ा ब्लास्ट में बिजली वायर प्रदान करने का आरोप है. बता दें कि नक्सलियों ने कुआकोंडा थानाक्षेत्र के मैलेवाड़ा में वर्ष 2016 में ब्लास्ट किया था जिसमें कुल 7 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे. वहीं इस व्यपारी ने ब्लास्ट के लिए ना केवल बिजली वायर सप्लाई किया था साथ ही अन्य सामग्री भी नक्सलियों को उप्लब्ध कराया था.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अजय पटेल पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा था और मध्यप्रदेश भाग गया था. जहां एसडीओपी धीरेंद्र पटेल के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद से मप्र के ही लखनवाड़ा से पुलिस को इस व्यापारी को पकड़ने में सफलता मिली है. दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप ने इस व्यपारी के ऊपर 5 हजार का इनाम भी रखा था.
बताया जा रहा है कि पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा यह आरोपी को पकड़ने में मध्यप्रदेस पुलिस के सिवनी थाना प्रभारी डीके डहरिया और दंतेवाड़ा साइबर सेल के राजेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जिसकी दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप ने इन दोनों अधिकारियों की सराहना भी की है.
गौरतलब है कि यह आरोपी तकरीबन 5 बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा था. ऐसे में मध्यप्रदेश पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के तत्वाधान मे की गई ये संयुक्त कार्रवाई से पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप मेंं देख रही है.