सोनभद्र। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस नेता अजय राय के विवादित बयान से प्रदेश से लेकर केंद्र की राजनीति गरमा गई है. अजय राय के इस बयान पर कई बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई है. वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र के सदर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कराया है.

दरअसल, कांग्रेस नेता अजय राय ने एक विवादित बयान में कहा कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और इसके बाद वापस चली जाती हैं. इस पर विवाद बढ़ा तो बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और राय से माफी मांगने की मांग की. लेकिन अजय राय अपने बयान पर कायम हैं.

कांग्रेस नेता के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का का विषय नहीं है, यह उनके संस्कार का विषय हो सकता है. अगर गांधी खानदान को पसंद है अभद्र भाषा तो कोई भी कांग्रेसी जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है वह माफी क्यों मांगेगा.

इसे भी पढ़ें- निकाय चुनाव में आरक्षण पर नहीं आया फैसला; हाईकोर्ट में बुधवार को भी जारी रहेगी सुनवाई, PIL याचिकाकर्ता पर जज ने जताई आपत्ति

वहीं मामले में सर्कल ऑफिसर राहुल पांडे ने बताया कि सोनभद्र में भारत जोड़ो यात्रा चलाई जा रही थी. उस दौरान अजय राय द्वारा स्मृति ईरानी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर महिला मोर्चा ने शिकायत दर्ज़ कराई है. उन्होंने कहा कि मामले में IPC की 354 (A), 501 और 509 धाराएं दर्ज़ हुई हैं. पुलिस टीम को रवाना कर दिया.

इसे भी पढ़ें- UP में अब घर के पास मिलेगा इलाज, नहीं लगाने पड़ेंगे बड़े अस्पताल के चक्कर

बता दें कि अजय राय के इस बयान को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. NCW ने अजय राय को नोटिस भेजकर 28 दिसंबर 2022 को दोपहर 12 पेश होने को कहा है. महिला आयोग ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय राय की विवादित टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग को कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली हैं. आयोग ने अजय राय की महिला विरोधी टिप्पणी का संज्ञान लिया है.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, कहा- UP के निवेश को लेकर हुई पीएम से चर्चा

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक