रायपुर। वरिष्ठ आईएएस अजय सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव नियुक्त कर दिए गए हैं. आज शाम को वे पदभार ग्रहण करेंगे. आज शाम को मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि उसमें अजय सिंह का नए मुख्य सचिव के तौर पर परिचय कराया जा सकता है.

वहीं वर्तमान मुख्य सचिव विवेक ढांड रेरा के अध्यक्ष रिटायरमेंट के बाद बनाए गए हैं. इसकी घोषणा सरकार की ओर से की गई है. विवेक ढांढ छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी के पहले अध्यक्ष बनाए गए हैं. वे आज पदभार ग्रहण कर सकते हैं. दरअसल रेरा एक्ट के मुताबिक, अनुशंसा के 90 दिन के अंदर आदेश जारी करना अनिवार्य होता है, ऐसे में समिति की अनुशंसा को कल बुधवार को 90 दिन कंपलीट हो गए, इसलिए विवेक ढांढ की रेरा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए. बता दें कि 3 सदस्यीय चयन समिति ने रेरा के अध्यक्ष पद पर विवेक ढांढ के नाम पर मुहर लगाई थी.

अब सीएम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे विवेक ढांढ

मुख्यमंत्री रमन सिंह 13 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं, लेकिन उनके साथ अब विवेक ढांढ नहीं जाएंगे. पहले ढांढ का नाम भी सीएम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वालों की लिस्ट में शामिल था. लेकिन चूंकि अब वे रेरा के अध्यक्ष के तौर पर आज पदभार ग्रहण कर रहे हैं, तो उनका विदेश दौरा रद्द हो गया है.

पहले विवेक ढांढ का कार्यकाल बढ़ाने की थी चर्चा

गौरतलब है कि विवेक ढांढ 4 साल से भी अधिक वक्त तक प्रदेश के मुख्य सचिव थे. उनका काम बेहद अच्छा था. उनके काम से मुख्यमंत्री रमन सिंह इतने प्रभावित थे कि वे और कुछ महीनों तक उन्हें इस पद पर रखना चाहते थे, जबकि मार्च में ढांढ रिटायर होने वाले थे. लेकिन तकनीकी वजहों से और रेरा अध्यक्ष के तौर पर उनकी नियुक्ति को देखते हुए सीएम रमन सिंह उन्हें और कुछ महीनों तक ढांढ को मुख्य सचिव के पद पर नहीं रख पाए.

बता दें कि विवेक ढांढ करीब ढाई महीने पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं.

रेरा के अन्य सदस्यों की नियुक्ति बाकी

इधर रेरा के अन्य सदस्यों की नियुक्ति अभी बाकी है. इसके लिए 5 आईएएस अधिकारियों ने आवेदन दिए हैं. लेकिन चयन समिति ने इन अधिकारियों को अपात्र माना, जिसके कारण फिर से आवेदन मंगाए गए हैं.