• आंचलिक पार्टी हो गई है कांग्रेस

 

  • रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को शराब कोचिया बनाकर रोज़गार दिया

 

  • सीमेंट के बढ़े दाम रमन टैक्स या मोदी टैक्स

रायपुर।कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का कहना है कि कांग्रेस की हैसियत क्षेत्रीय पार्टियों से भी कम हो गई है.उन्होंने कहा कि आज के हालात में कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि आंचलिक पार्टी बनकर रह गई है इसलिए अब उसकी छतरी के नीचे महागठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हालात और चिंताजनक है यहां कांग्रेस केवल पदाधिकारियों की पार्टी बनकर रह गई है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस करके रमन सिंह सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार के खुद शराब बेचने के फैसले के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता शराब कोचिया बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि रमन सिंह दावा करते हैं कि सरकार के शराब बेचने के फैसले से कोचियाबंदी हो जाएगी लेकिन जमीन के हालात कुछ और है. उन्होंने कहा कि कुरूद दौरे पर उन्हें पता चला कि पहले कोचिया शराब ठेकेदार का था लेकिन अब जो कोचिया है वो बीजेपी कार्यकर्ता है.इस तरह रमन सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को कोचिया बनाकर रोजगार दिला दिया है.

जोगी यहीं नहीं रुके उन्होंने सीमेंट की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर भी रमन सिंह की सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि जब उनके शासनकाल में सीमेंट के दाम 5 रुपये बढ़े थे तो इसे जोगी टैक्स कहा गया था अब जबकि 60 से 70 रुपये बढ़ा है तो ये रमन टैक्स है या मोदी टैक्स.

उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सत्ता का सहारा लेकर गरीबों का मज़ाक उड़ा रहे हैं.