रायपुर. बसपा-जनता कांग्रेस गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अजीत जोगी चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की चुनावी तैयारियों के बीच ये बात  गठबंधन की बैठक के बाद सामने आई है.

दरअसल, बीएसपी नेताओं ने आज अजीत जोगी से चुनाव न लड़ने की अपील की है. जिस पर महागठबंधन ने ये फैसला किया है. इससे पहले अजीत जोगी खुद चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

बसपा प्रदेश प्रभारी लालजी वर्मा, अशोक सिद्धार्थ ने आज सुबह अजीत जोगी से मुलाकात की. इस मुलाकात में बीएसपी ने कहा कि गठबंधन को जिताने के लिये 90 सीट में प्रचार करना है. लिहाज़ा वे चुनाव न लड़ें.

अजीत जोगी ने पार्टी बनाने के साथ  इससे पहले घोषणा कर रखी है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के खिलाफ वे चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि गठबंधन के फैसले के बाद भी अजीत जोगी के मरवाही से चुनाव लड़ने की संभावना खत्म नहीं हुई है. लेकिन इतना तय हो चुका है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ वे ताल नहीं ठोकेंगे.

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ये समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं. अजीत जोगी मरवाही से चुनाव लड़ें. अमित जोगी मनेंद्रगढ़ से. जबकि ऋृचा जोगी बसपा प्रत्याशी के रुप में अकलतरा से चुनाव लड़ेंगी. इसी तरह रेणु जोगी चुनाव कांग्रेस की टिकट पर ही लड़ेंगी.

अजीत जोगी को इस वक्त बसपा-जेसीसीजे और सीपीआई के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करना है.