Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. अब एक बार फिर रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है.
Ajinkya Rahane: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली जीत के बाद टीम इंडिया के लिए एक और गुड न्यूज है. टीम का पुराना हीरो तगड़े फॉर्म में आ चुका है. उसने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे हैं. कुछ लोगों ने रहाणे का करियर खत्म मान लिया था, लेकिन रहाणे के अंदर अभी भी बहुत क्रिकेट बचा हुआ है.
ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ रहाणे ने 97 रन कूटकर ये साबित भी कर दिया कि वो अभी हार नहीं मानने वाले. पिछले डेढ़ साल से चयनकर्ताओं द्वारा इग्नोर किए जाने के बाद रहाणे ने बल्ले से तबाही मचाई है. रहाणे ने मुंबई के लिए चौथे नंबर पर आकर कप्तानी वाली खेली, जिसमें 234 गेंदों पर 97 रन बनाए. रहाणे के बल्ले से 7 चौके और 1 सिक्स भी निकला. रहाणे शतक के बेहद करीब पहुंचकर आउट हो गए. यश दयाल की एक गेंद उनके बल्ले का ऐज लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई. इसलिए वो शतक जमाने से 3 रन दूर रह गए.
रहाणे की पारी
ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 197 गेंद में 86 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी में 11 रन जोड़े. रहाणे की यह पारी तब आई जब मुंबई ने अपने शुरुआती तीन विकेट केवल 37 रनों पर खो दिए. ओपनर पृथ्वी शॉ 4, आयुष मात्रे 19, जबकि हार्दिक तामोरे 0 रन पर आउट हो चुके थे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिलेगा मौका ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज नवंबर 2024 में शुरू होगी. विदेशी सरजमीं पर रहाणे टीम के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं, खासकर जब यह सीरीज WTC Final के लिहाज से भी अहम रहने वाली है. रहाणे ने विदेशी सरजमीं पर बढ़िया बैटिंग की है. उनके पास अच्छा खासा अनुभव है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलेक्टर्स रहाणे को याद करते हैं या नहीं…
अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. उनके नाम 12 शतक और 26 अर्धशतक भी हैं. रहाणे ने 2013 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और 10 साल तक इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह भारत के लिए मिडिल ऑर्डर के एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक