रायपुर. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अजीत जोगी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जब अजीत जोगी को हार्ट अटैक आया तब वे गंगा इमली खा रहे थे. जैसे ही उन्हें अटैक आया और उनकी सांस रूक गई. लेकिन वैसे ही उन्हें कृत्रिम स्वांस दी गई और ऐसी स्थिति में ही उन्हें एंबुलेंस आते तक सास देते रहे.
यही कारण है कि जितनी देर तक उनकी सांस रूकी रही उससे उनके ब्रेन में हुए असर को लेकर अभी अस्पताल के डॉक्टर भी कुछ नहीं कहने से बच रहे है.
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उन्हें वैंटीलेटर पर रखा गया है, लेकिन उनकी हालत काफी चिंताजनक है और अगले आधे-एक घंटे में ही स्थिति स्पष्ट होगी.