रायपुर. गौरेला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में अध्ययनरत छात्र वृंदा नायक की मौत से आहत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्र लिखकर छात्रा की मौत के साथ प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सकोला-पेंड्रा और प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रूमगा-मरवाही के संचालन में अधीक्षकों की लापरवाही की न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

अजीत जोगी ने मंत्री टेकाम को लिखे पत्र में कहा कि उनके मरवाही विधानसभा क्षेत्र में स्थित छात्रावासों के संचालन सुरक्षा में लापरवाही की शिकायत सामने आई है. जिसकी वजह से 5 जनवरी को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गौरेला में निवासरत छात्रा वृंदा नायक की मौत हो गई. इसी तरह पेण्ड्रा विख प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सकोला और में प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रूमगा के संचालन में अधीक्षक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इस संबंध में मीडिया में तथ्य उजागर होने के बाद अधीक्षिका ने मीडियाकर्मियों पर ही मनगढ़ंत आरोप लगाकर पुलिस चौकी में शिकायत कर दी. वहीं प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सकोला की अधीक्षिका कर्तव्य से अक्सर गायब रहती है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है.

न भूलिए झालियामारी आदिवासी आश्रम में हुए बालिका का शोषण

जोगी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित आदिवासी छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के संचालन में अनियमितता व बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा गरीब आदिवासी छात्र-छात्राओं को भोगना पड़ रहा है. उन्होंने छात्रावासों के संचालन में लापरवाही के कारण ही कांकेर जिले के झालियामारी आदिवासी आश्रम में अबोध बच्चों के शोषण की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच कराते हुए आदिवासी छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में सुव्यवस्थित संचालन एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें : कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन कर रहे जांच और कार्रवाई की मांग…