रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के मुखिया अजीत जोगी के लिए लीज पर लिया गया हेलीकॉप्टर रायपुर से अचानक लापता हो गया. इस हेलीकॉप्टर को जेसीसीजे के वरिष्ठ नेता प्रकाश देशलहरा के बेटे पीयूष ने 75 लाख रुपए में 3 महीने के लिए लिया था. वहीं बताया जा रहा है कि किराए की राशि भी दे दी गई है. पीयूष देशलहरा ने हेलीकॉप्टर के गायब होने की शिकायत दुर्ग थाने में की है. हालांकि रायपुर से संबंधित मामला होने के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है.
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल 10-15 दिन ही किया गया था. इसके बाद पायलट को लेकर संबंधित कंपनी मेसर्स सार विमानन से शिकायत की गई. कंपनी ने दूसरा पायलट भेजने की बात भी कही थी, लेकिन पायलट नहीं भेजा और हेलीकॉप्टर करीब 15 दिनों में 20 घंटे से अधिक की उड़ान भरने के बाद खड़ी हुई थी. इधर अचानक हेलीकॉप्टर लापता भी हो गया.
लगाई जा रही तरह-तरह की अटकलें
वहीं अटकल लगाई जा रही है कि किराए का समय पूरा होने के कारण संबंधित कंपनी ने हेलीकॉप्टर को शायद वापस बुला लिया गया होगा, हालांकि किराए का समय पूरा हुआ है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.