दिल्ली. पिछले करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती अजीत जोगी की नई तस्वीर सामने आई है. अमित जोगी ने ट्विटर पर ये तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें अजीत जोगी स्वस्थ्य नजर आ रहे हैं. और लस्सी का लुत्फ उठा रहे हैं.
गौरतलब है कि अजीत जोगी का पिछले महीने तबीयत खराब हुई थी. तब उन्हें रायपुर से दिल्ली एयर लिफ्ट किया गया था. अब इलाज के बाद अजीत जोगी काफी स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं. इस दौरान उनसे छत्तीसगढ़ से नेता और उनके समर्थक वहां लगातार पहुंचे. उम्मीद है कि वे जल्द प्रदेश वापस लौटेंगे.
आज १ महीने बाद पापा @ajitjogi_cg अस्पताल से बाहर निकले- और लस्सी का आनंद लिया। @jantacongressj pic.twitter.com/IRMjzCTiOp
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) June 28, 2018