प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. पीजी कॉलेज के अध्यक्ष सुनील यादव ने वार्षिक समारोह में अपने उद्बोधन में कॉलेज प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कार्यक्रम में अजीत जोगी को न बुलाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद अध्यक्ष ने मंच पर ही कॉलेज के प्राचार्य को इस्तीफा सौंप दिया. जिस समय अध्यक्ष ने प्राचार्य को इस्तीफा सौंपा उस समय मंच पर सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद थे.
दरअसल पीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील यादव जोगी समर्थक हैं. जो कि वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बुलाना चाहते थे. इस मामले में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष सहित उनके सदस्यों ने मुख्य अतिथि के रूप में अजीत जोगी को बुलाने की सहमति नहीं दी.
जिस पर छात्रसंघ के द्वारा एक दिवसीय पीजी कॉलेज का घेराव किया था. बाद में जिला प्रशासन ने छात्रसंघ को विश्वास दिलाया था कि 26 फरवरी को होने वाले वार्षिकोत्सव में मुख्यतिथि के रूप में अजीत जोगी और अध्यक्षता सांसद अभिषेक सिंह करेंगे. ये लिखित में देने के बाद आज प्रशासन इस बात से मुकर गया.
जिसके बाद आज वार्षिकोत्सव के दौरान अध्यक्ष सुनील यादव ने इस्तीफा दे दिया. अध्यक्ष सुनील यादव अपने संबोधन के दौरान रो पड़े. सुनील का आरोप है कि वे जब से पीजी कॉलेज के अध्यक्ष बने हैं, तब से हमेशा उनका अपमान हुआ है, उन्हें कभी भी सम्मान नहीं मिला. जिसकी वजह से आज वे इस्तीफा दे रहे हैं.
वहीं जब इस बारे में सांसद अभिषेक सिंह से बात की गई, तो उनका कहना था कि सुनील मेरे छोटे भाई जैसे हैं और बात करके समस्या को सुलझाया जा सकता है.