रायपुर. अजीत जोगी की मृत्यु की झूठी खबर वायरल करने वालों के खिलाफ जोगी कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की है. जोगी कार्यकर्ताओं ने अपने शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया में जोगी विरोधी मानसिकता के लोग उनकी मृत्यु की झूठी खबर वायरल कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने अपने शिकायत में एक मोबाइल नंबर भी लिखकर दिया है. शिकायत में कार्यकर्ताओं ने आगे कहा है कि ‘केबिनेट मेंबर GMC ग्रुप में उक्त मोबाइल नंबर के जरिये अजीत जोगी की मृत्यु की झूठी खबर पोस्ट की गई है. साथ ही इस तरह की झूठी खबर फैलाने वाले सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.  मेदांता अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज अजीत जोगी के वेंटिलेटर-सपोर्ट को हटाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जिसको सफलतापूर्वक पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. फिलहाल वो 10 प्रतिशत वेंटिलेटर-सपोर्ट और 90 प्रतिशत खुद से सांस ले रहे है.

आपको बता दें कि मंगलवार को अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. सांस संबंधी दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. अजीत जोगी को गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया था. ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान, मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ यतिन मेहता और उनकी टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. अमित जोगी ने कहा है कि मैं पिता अजीत जोगी के तेज़ी से सुधरते स्वास्थ्य के लिए डॉक्टरों की दवाइयों के साथ-साथ उनके लाखों शुभचिंतकों के दिल से निकली दुआओं को ज़िम्मेदार मानता हूं.