गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ में लगातार सुधार हो रहा है. कल से डॉक्टर त्रेहान और डॉक्टर मेहता के आदेश पर ICU में ही उनके शरीर की फिजियोथेरपी, जिसमें विशेष रूप से साँस लेने और फेफड़े की मसल्स मज़बूत करने इत्यादि के व्यायाम सम्मिलित हैं, प्रारम्भ कर दी गई है। कल अजीत जोगी ने डॉक्टर जयसवाल और अन्य रेस्प्रिटॉरी विशेषज्ञों की निगरानी में 15-15 मिनट के 6 फ़िज़िओथेरपी सेशन बिना किसी असुविधा के पूर्ण किया.
साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद देवव्रत सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी साथ ही कोरबा में पार्टी की शानदार सभा के लिए सियाराम कौशिक और आरके राय को बधाई दी.