रायपुर. प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में पिछले 2 हफ़्तों से जारी नर्सों की हड़ताल पर पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी जो इस वक्त स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, उन्होंने नर्सों के पक्ष में एक मार्मिक सन्देश दिया है. गुरुग्राम के एक अस्पताल से जारी सन्देश में अजीत जोगी ने कहा कि किसी भी अस्पताल में नर्सें उस अस्पताल की रीढ़ की हड्डी होती हैं. पिछले 10 दिनों से जब से जोगी अस्वस्थ्य होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं तब से डॉक्टरों के उच्च चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही सभी नर्सों ने उनकी बहुत अच्छी देखभाल की है. जिसके परिणाम स्वरुप वे बहुत जल्द स्वस्थ्य हो रहे हैं.जीवन और मृत्यु के इस संघर्ष के दौर में नर्सों द्वारा की गयी सेवा के लिए वे हमेशा नर्सों के ऋणी रहेंगे.
तानाशाही कार्रवाई कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि आज हमारे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की नर्सों को वेतन वृद्धि, कार्यों के अनुरूप ग्रेड २ का दर्जा देने, सांतवा वेतनमान लागू करने, 4600 रूपए ग्रेड पे आदि मिलने के लिए पिछले 3 सालों से संघर्ष करना पड़ रहा है और अंततः अब उन्हें हड़ताल पर बैठना पड़ गया है. सरकार उनकी मांगों को पूर्ण करना तो दूर उल्टा उनपर एस्मा लगाकर उनको गिरफ्तार करने की तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई कर रही है.
समर्पण भाव को सलाम
जोगी ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर वे नर्सों की सभी मांगों को अपने कार्यकाल के पहले ही दिन पूर्ण कर उनके व्यक्तिगत जीवन को बचाने में नर्सों के कर्ज को चुकाने का प्रयास करेंगे. इतना ही नहीं जोगी ने नर्सों के सेवा भाव और मरीजों के प्रति समर्पण भाव को सलाम किया है.