रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अजीत जोगी ने एक नया दाव फेक दिया है. अब जोगी राजनांदगांव के अलावा एक परंपरागत सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ जतना कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा के दौरान दी.
डे ने बताया कि अजीत जोगी राजनांदगांव के अलावा एक परंपरागत सीट से भी चुनाव लड़ सकते है जब डे से पूछा गया कि क्या जोगी की परंपरागत सीट कोटा या मरवाही है तो डे का कहना था की जोगी ने ऐसा नही कहा है कि वे कोटा या मरवाही से चुनाव लड़ेंगे.
आपको बात दे कि जोगी ने कुछ दिन पूर्व राजनांदगांव में यह ऐलान किया था कि वे विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ लड़ेंगे. लेकिन उसके बाद अब यह बात सामने आना कि वे राजनांदगांव के साथ एक परंपरागत सीट से चुनाव लड़ सकते है. कही न कही चौकाने वाला निर्णय है.