Ajit Pawar And IPS Anjana Krishna Dispute: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और IPS अंजना कृष्णा के बीच फोन पर हुए विवाद के वीडियो ने सियासी रंग ले लिया है। विवाद बढ़ने के बाद अजित पवार की सफाई भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान कुछ वीडियो की ओर गया है जो सोलापुर में मेरी पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बातचीत को लेकर प्रसारित हो रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि स्थिति शांत बनी रहे और आगे न बढ़े।
अजित पवार ने एक्स पर लिखा- मुझे हमारी पुलिस बल और उसके अधिकारियों, विशेष रूप से उन महिला अधिकारियों के प्रति अत्यधिक सम्मान है जो साहस और उत्कृष्टता के साथ सेवा करती हैं। मेरे लिए कानून का शासन सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा कि मैं पारदर्शी शासन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हूं और यह सुनिश्चित करने के लिए भी कि रेत खनन समेत हर अवैध गतिविधि का कानून के अनुसार सख्ती से निपटारा किया जाए।
अजित पवार और IPS अधिकारी में क्या होती है बात?
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला में सड़क निर्माण हो रहा है। स़ड़क बनाने के लिए माढा तालुका के कुर्डू गांव में से अवैध मुरुम उत्खनन किया जा रहा है। किसी ने इसकी शिकायत डीएसपी अंजना कृष्णा से की थी। सूचना पर डीएसपी कार्रवाई करने पहुंची। कार्रवाई के दौरान गांव वालों और पुलिस टीम के बीच बहस शुरू हो गई। इसी बीच स्थानीय एनसीपी कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन कर दिया। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि पवार कार्रवाई रोकने के लिए कर रहे हैं। वहीं अंजना कृष्णा ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया।
कॉल पर अजित पवार को कहते सुना जा सकता है कि ‘मैं आपको आदेश देता हूं कि वो रुकवाओ और आप जाओ तहसीलदार को बताओ कि अजित पवार का फोन आया था। डिप्टी सीएम ने मुझसे कहा है कि ये सब रुकवाने के लिए क्योंकि अभी मुंबई का माहौल अभी खराब है। जवाब में अधिकारी ने कहा, ‘आप एक काम कीजिए। आप मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए। अजित पवार ने कहा, ‘मैं आपके ऊपर एक्शन लूंगा। उन्होंने कहा कि ‘आपको मुझे देखना है। अपना नंबर दे दीजिए मैं व्हाट्सएप कॉल करता हूं। मेरा चेहरा तो आप पहचान जाओगी? इतनी डेरिंग हैं आप?आईपीएस अधिकारी डीएसपी अंजना कृष्णा और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन कॉल और वीडियो कॉल पर बहस हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संजय राउत का निशाना
इस विवाद को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अजित पवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘‘वह इतने अनुशासित हैं, है ना? आपका अनुशासन कहां है? वह उन्हें (आईपीएस अधिकारी को) अपनी पार्टी (NCP) के चोरों को संरक्षण देने के लिए डांट रहे हैं। संजय राउत ने कहा, ‘‘मुरम मिट्टी का अवैध उत्खनन सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहा है। जैसा कि यह सार्वजनिक हो गया है, अजित पवार को सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है। पहले भी, कई (नेताओं) को ऐसी घटनाओं के कारण नैतिक आधार पर इस्तीफा देना पड़ा।
कौन हैं अंजना कृष्णा?
अंजना कृष्णा, 2022-23 यूपीएससी सिविल सेवा बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में सोलापुर के करमाला में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर तैनात हैं। वह केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं, जहां उनके पिता बीजू कपड़ों का एक छोटा सा व्यवसाय चलाते हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी सेंट्रल स्कूल, पूजाप्पुरा से पूरी की और एचएचएमएसपीबी एनएसएस कॉलेज फॉर विमेन, नीरामंकरा से बीएससी गणित में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। यूपीएससी सीएसई में उन्हें AIR-355 रैंक मिली थी। वह अपनी ईमानदारी, दृढ़ संकल्प और कुशाग्र प्रशासनिक कौशल के लिए जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक