मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में जारी उठापटक के बीच उप मुख्यमंत्री अजित पवार के ट्वीट ने फिर से खलबली मचा दी है. अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बधाई देने वाले नेताओं का आधार व्यक्त किया है. यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब माना जा रहा है कि एनसीपी से तमाम विधायक उन्हें छोड़कर शरद पवार के पाले में जा चुके हैं.
अजित पवार ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 नवंबर को शपथ ग्रहण के बाद दी गई शुभकामना के ट्वीट के जवाब में धन्यवाद देते हुए कहा कि हम स्थाई सरकार देते हुए महाराष्ट्र की जनता के कल्याण के लिए कठिन परिश्रम करेंगे. पवार ने भले ही 24 घंटे बाद प्रधानमंत्री के ट्वीट का जबाव दिया हो, लेकिन जानकारों का मानना है कि समय बहुत सही चुना है.
एक तरफ शनिवार को दिनभर एनसीपी में चली कवायद के बाद शाम तक विधायकों को पकड़-पकड़कर पार्टी के साथ जोड़ लिया गया था, जिससे अजित पवार के अकेले पड़ जाने और शरद पवार की सुलह की कोशिशों के बीच पार्टी में वापस लौट जाने की बात चलने लगी थी, लेकिन अजित पवार ने बतौर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के ट्वीट कर सबको फिर चकित कर दिया है.