Ajmer Bomb Threat: अजमेर। बुधवार सुबह ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह और अजमेर कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की एक और धमकी मिली, जिससे शहर में अफरा-तफरी मच गई. यह 6 दिन में दूसरी बार है जब दोनों स्थानों को निशाना बनाते हुए धमकीभरा ई-मेल भेजा गया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों परिसरों को खाली कराया और इलाके में भारी सुरक्षा तैनात कर दी.

ऑफिशियल ई-मेल पर आई धमकी
सूचना के अनुसार धमकी का ई-मेल दरगाह कमेटी और अजमेर जिला कलक्टर की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया. मेल मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए. पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है, हालांकि अब तक कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
महीने में पांचवीं धमकी
राजस्थान में दिसंबर महीने में यह पांचवीं धमकी है.
- 3 दिसंबर: जयपुर कलक्ट्रेट को धमकी
- 4 दिसंबर: अजमेर कलक्ट्रेट और गरीब नवाज दरगाह को धमकी
- 5 दिसंबर: राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर को धमकी
सभी मामलों में जांच के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला.
अजमेर में सुरक्षा बढ़ी, रास्ते बंद
धमकी के बाद दरगाह क्षेत्र और कलक्ट्रेट रोड पर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई. इससे अन्य मार्गों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया और शहर में दहशत का माहौल बना रहा. दोनों स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
वीपीएन से भेजा गया ई-मेल, जांच में मुश्किलें
गृह विभाग के अनुसार यह धमकी ऐसे वीपीएन से भेजी गई है जिनका लिंक उन देशों से है जिनके साथ भारत की कोई संधि नहीं है. इस वजह से मेल के स्त्रोत तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. केंद्र स्तर पर इसकी जांच और समाधान के प्रयास जारी हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



