चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में अकाली दल-बसपा गठबंधन का मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें प्रमुख वादों में हर घर को 400 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. इसमें SC, BC के साथ जनरल कैटेगरी वाले परिवार भी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब में फ्लाइंग एकेडमी और रेसकोर्स बनेंगे. घोषणापत्र में 5 साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है. सुखबीर बादल ने कहा कि उनकी सरकार के आने पर इंस्पेक्टर राज खत्म होगा. न्यू चंडीगढ़ में फिल्म सिटी बनाएंगे.
अकाली-बसपा गठबंधन के घोषणापत्र में किए गए कई वादे
- पेंशन को 1500 से बढ़ाकर 3100 रुपए किया जाएगा.
- गरीब लड़की की शादी वाली शगन स्कीम को 51 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया जाएगा.
- गरीबों के लिए 5 साल में 5 लाख मकान बनाए जाएंगे. हर साल 1 लाख मकान बनाएंगे.
- भाई घन्हैया स्कीम के तहत 2 लाख के मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम को दोबारा लॉन्च करेंगे. इसमें 10 लाख तक की मेडिकल इंश्योरेंस होगी.
- स्टूडेंट कार्ड स्कीम शुरू करेंगे. देश में कहीं भी एडमिशन लेने पर 10 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी.
- हर 25 हजार आबादी में 5 हजार बच्चों का मेगा स्कूल बनेगा. हर विधानसभा में 10 से 12 स्कूल बनेंगे. टीचरों के रहने की भी जगह होगी. यह कॉम्प्लेक्स की तर्ज पर बनेगा.
- प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में 33% सीटें सरकारी स्कूलों में पढ़े हुए बच्चों के लिए रिजर्व होंगी.
- पंजाब में 6 यूनिवर्सिटी बनेंगी. एक कांशीराम के नाम पर दोआबा के साथ भगवान वाल्मीकि जी और डॉ अंबेडकर के नाम पर यूनिवर्सिटी बनेगी. एक विश्वस्तरीय स्किल यूनिवर्सिटी बनाएंगे. 200 एकड़ कैंपस में बनेगी. उसे इंडस्ट्री ही चलाएगी. 3 से 4 फ्लाइंग एकेडमी खोली जाएंगी.
- फॉरेन एंप्लायमेंट एंड एजुकेशन मिनिस्ट्री बनाएंगे. ऐंबेसी और कंपनियों से तालमेल कर पंजाबियों को विदेशों में नौकरी दिलाने का काम करेंगे. कंपनियों की वेरिफिकेशन करेंगे. स्टूडेंट कार्ड स्कीम वहां एडमिशन पर भी चलेगा.
- कंडी एरिया डेवलपमेंट मिनिस्ट्री बनाएंगे. इसमें डेराबस्सी से लेकर पठानकोट तक 22 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इसके लिए अलग बजट होगा.
- हर परिवार को 400 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. जनरल समेत सभी कैटेगरी को इसका लाभ मिलेगा. इंडस्ट्री को 5 रुपए यूनिट बिजली मिलनी जारी रहेगी.
- लार्ज स्केल और हेवी इंडस्ट्री को सोलर प्लांट के लिए उत्साहित करेंगे. बिलिंग चार्जेस खत्म कर देंगे. 4 साल बाद उनकी बिजली की कॉस्ट जीरो हो जाएगी.
- बिजली विभाग को दी जा रही 14 हजार करोड़ की सब्सिडी को 2 साल में खत्म करेंगे. इसके लिए 30 हजार करोड़ का 15 हजार मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाएंगे. पैसे की जगह पावरकॉम को बिजली सप्लाई करेंगे.
- छोटे और मीडियम को 10 लाख-10 लाख की लाइफ, मेडिकल और फायर इंश्योरेंस दिया जाएगा.
- 25 लाख टर्नओवर वाले को हिसाब-किताब रखने की जरूरत नहीं.
- 10 लाख तक लोन लेने वाले को 5% सब्सिडी दी जाएगी. 50 लाख लोन वाले को 3% सब्सिडी मिलेगी.
जालंधर में आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली, सुरक्षा में चूक के बाद पहली बार पंजाब आ रहे PM, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
इसके अलावा घोषणापत्र में वादा किया गया है कि शिअद-बसपा की सरकार आने पर 2004 की पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा. पिछले 5 वर्षों में कर्मचारियों पर दर्ज किए केस वापस लिए जाएंगे. पे-कमीशन लागू करेंगे और LTC रिवाइज करेंगे. ठेके पर भर्ती कर्मचारी रेगुलर करेंगे. सभी कर्मचारियों की कैशलेस इंश्यारेंस की जाएगी. 5 साल में एक लाख सरकारी नौकरी देंगे. 2004 की पेंशन स्कीम को लागू करेंगे. पिछले 5 वर्षों में कर्मचारियों पर दर्ज किए केस वापस लेंगे.
जालंधर में PM मोदी की रैली, कहा- ‘पंजाब में बनने जा रही NDA की सरकार, यहां शुरू होने वाला है नया अध्याय’
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ट्रक यूनियन बहाल की जाएंगी, लेकिन SDM के नीचे एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें ट्रक यूनियन प्रधान और व्यापारियों के प्रतिनिधि होंगे. यह कमेटी रेट तय करेगी. आंगनबाड़ी वर्करों को प्री-नर्सरी का स्टेट्स दिया जाएगा. आशा वर्करों का मेहनताना 2,500 से बढ़ाएंगे. श्री गुरु रविदास जी के करालगढ़ स्थित पवित्र स्थान को संवारेंगे. हर शुक्रवार से रविवार तक मारवाड़ी रेस क्रॉस में दौड़ होगी. इसमें 2 करोड़ तक का इनाम होगा. अगले ओलिंपिक की टीमों में 30 से 40% मेंबर पंजाब से होंगे. इसके लिए खेलों को उत्साहित करेंगे. पंजाब में क्रिश्चियन और मुस्लिम वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे. आटा-दाल स्कीम की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए देंगे. माफिया खत्म करने के लिए रेत और शराब का कॉर्पोरेशन बनेगा.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें