चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसक झड़प से जुड़े मामले में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता नरदेव सिंह उर्फ बॉबी मान को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। बॉबी मान फिरोजपुर से 3 बार सांसद रहे दिवंगत जोरा सिंह मान के पुत्र हैं और उन्होंने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर फिरोजपुर संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ा था।

मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड पर रखी गई सामग्री, एफआईआर के आरोपों और जांच की वर्तमान स्थिति पर विचार करते हुए यह पाया कि अभियुक्त को निरंतर न्यायिक हिरासत में रखे जाने की आवश्यकता इस स्तर पर नहीं हैं। इसी आधार पर अदालत ने उन्हें जमानत का लाभ देने का आदेश पारित किया। यह मामला वर्ष 2024 के पंचायत चुनावों के दौरान नामांकन प्रक्रिया के समय हुई कथित हिंसा से जुड़ा है।

Read This :-

पुलिस के अनुसार, जलालाबाद क्षेत्र में स्थित ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के बाहर नामांकन दाखिल करने के दौरान 2 गुटों के बीच गंभीर टकराव हो गया था। इस संबंध में दर्ज एफआईआर में बॉबी मान के साथ-साथ उनके भाई वरदेव सिंह उर्फ नॉनी मान और अन्य व्यक्तियों को नामजद किया गया था। आरोपों में फायरिंग, आपराधिक धमकी और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। एफआईआर. पंजाब पुलिस द्वारा फाजिल्का जिले के जलालाबाद थाने में दर्ज की गई थी। पंचायत चुनाव हिंसा से जुड़े इस प्रकरण में अब आगे की सुनवाई ट्रायल कोर्ट में जारी रहेगी।