मुंबई. आशका गरोड़िया टेलीविजन की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है. इस अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत से ही चुनौतियों का सामना करना शुरू कर दिया था. आशका अपनी अभिनय के लिए खूब सराही भी गई है. kusum धारावाहिक में कुमुद के किरदार को निभा कर आशका ने अपनी कौशलता का प्रदर्शन कर दिया था. उसके बाद उन्होंने Laagi Tujhse Lagan, Baal Veer और Naagin जैसे हिट शोज देकर अपना एक अलग मुकाम भी बना लिया.
आशका Big Boss और Nach Baliye जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं. बीते कुछ सालों में इस अदाकारा ने अपने आप को पूरी तरीके से बदल लिया है. एक समय में अपने होंठ की सर्जरी करवाने के बाद उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया था मगर उस वक्त अपनी साहस और मनोबल को बांधते हुए आशका ने बड़े अच्छे से उस परिस्थति का सामना किया.
आज आशका एक सफल और खूबसूरत एक्ट्रेस है. बीते बुधवार को इस अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन भी मनाया है. आशका अब योगा को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो अपने योग से संबंधित फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आश्का अपने हॉट तेवर और बोल्ड अंदाज के लिए भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं. ये है आशका की कुछ तस्वीरें जो उनकी पर्सनल लाइफ और उनकी पर्सनालिटी को अच्छे से बयान कर रही हैं.