लखनऊ. सोमवार को रेलबाजार थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया था. जिसमें करीब 30 लाख रुपये के गहनों की चोरी हुई थी. बाद में एक पुलिसकर्मी ने ही चोरी के उन गहनों को गलवाकर उसे बेच दिया था. मामले में आरोप है कि SHO ने बर्रा थाना क्षेत्र में चोरी हुए जेवरात बरामद किया और हड़प लिया. भंडा तब फूटा, जब बर्रा पुलिस ने चोर को पकड़ा. जिसके बाद चोर ने सब सच उगल दिया. अब इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘एक-दूसरे के खिलाफ ‘चोर-पुलिस’ का जो खेल बचपन में खेला जाता था, वो अब भाजपा राज में नये नियम से खेला जा रहा है. इस बार ‘चोर-पुलिस’ दोनों मिलकर खेल रहे हैं, अब कोई किसी के खिलाफ नहीं है. बल्कि उल्टा एक-दूसरे के साथ हैं. देश की सरहदों की सुरक्षा करनेवालों की ही चौखट जब सुरक्षित नहीं है तो बाकी जनता का क्या?’
इसे भी पढ़ें : खाकी पर खुद ही दाग लगा रहे कानून के रखवाले : जेवर और कैश देख डोल गया SHO का इमान, चोरी के सामान को दिखाने की बजाय गलवा कर बेच दिया, अब…
न घर सुरक्षित है, न बैंक- अखिलेश
अखिलेश ने आगे लिखा है कि ‘हमारी मांग है कि पुलिस बरामद हुआ पूरा माल तुरंत वापिस करे और एक सैन्यकर्मी और उसके दुखी-व्यथित परिवार को ये विश्वास दिलाए कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सैनिकों के घरों की रक्षा करने में विफल नहीं है. अन्यथा स्वीकार करे कि उप्र की लगाम अपराधियों के हाथ में चली गई है. जनता पूछ रही है हम क्या करें? ये वही उप्र, वही कानपुर है जहां बैंकों तक के लॉकर टूट गए थे. भाजपा राज में न घर सुरक्षित है, न बैंक. जनता जाए तो जाए कहां? घोर निंदनीय! जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक