लखनऊ. प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सरकार को लगातार घेर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर प्रदेश के बिजली विभाग को आड़े हाथों लेते हुए बेइंतहा बिल के जरिए लोगों की जेब खाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अव्यवस्था को लेकर विभाग पर निशाना साधा है. अखिलेश ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार की कमाई का वितरण चालू होने की बात कही है.

अखिलेश ने लिखा है कि ‘उप्र में बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया है, मंत्री-अधिकारी के बीच के तार टूट गये हैं और त्रस्त जनता के बीच सरकार पर भरोसे के खंभे उखड़ गए हैं, जनआक्रोश का मीटर खटाखट बढ़ रहा है. उत्पादन का चक्का जाम है, संचार खंडित है और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम भ्रष्टाचार की कमाई का वितरण चालू है. उप्र में बिजली नहीं, केवल बिजली का बिल आ रहा है और ये बेइंतहा बिल लोगों की जेबें खा रहा है. भाजपा जाए तो रोशनी आए.’

इसे भी पढ़ें : देख लो UP के ‘निकम्मे’ सिस्टम को..! बिजली की समस्या पर SE ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी को दिखाया धौंस, मंत्री एके शर्मा ने AUDIO जारी कर खोली विभाग की पोल

बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ समय से बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. इसे लेकर विभागीय मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को कई बार चेताया भी है. लेकिन ऊर्जा मंत्री की सख्त चेतावनी के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों का रैवय्या है कि बदलने का नाम नहीं ले रहा. बिजली की समस्या को लेकर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने विभाग के एसई को फोन किया तो 1912 में कंप्लेंट करने की सलाह दी. उसके बाद अधिकारी ने सांसद राम जी लाल सुमन, पूर्व सांसद राज बब्बर, मंत्री बेबी रानी मौर्य और मंत्री एसपी सिंह बघेल को अपना रिश्तेदार बताते हुए धौंस भी दिखाने की कोशिश की. जिसका ऑडियो खुद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शेयर किया है. साथ ही अधिकारी को निलंबित करते हुए एक बार फिर से सभी को चेतावनी दी है.