लखनऊ । उत्तरप्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अंबेडकरनगर और मिर्जापुर का दौरा करने वाले है। सपा के कार्यकर्ताओं ने बताया अखिलेश यादव अंबेडकर नगर जिले के कटेहरी विधानसभा में 12 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से सपा प्रमुख मिर्जापुर के मझवां विधानसभा के लिए निकलेंगे और दोपहर 2.15 बजे सपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे।

यह भी पढ़े : मुसलमानों को तेजपत्ता समझ रखा है… डिप्टी सीएम के बयान पर बोले रिजवान, कहा- भाजपा ने बिकाऊ और दलाल जैसे लोग पाल रखें हैं, पहले अपने गिरेबान में झांकें

अखिलेश यादव के जनसभा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कटेहरी विधानसभा में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष होने वाला है। यहां समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच मुकाबला होने वाला है। तीनों राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और आम जनता को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े : शाइन सिटी सीएमडी राशिद पर जांच एजेंसियों का शिकंजा, IOW ने आवास पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

अखिलेश यादव के साथ साथ बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी महाराष्ट्र में चुनावी दौरा करने वाली है। बीएसपी सुप्रीमों यहां पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती पुणे में चुनावी जनसभा करेंगी।