कन्नौज. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज पहुंचे हैं. इसी दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मंहगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी भाषा बदलनी चाहिए. हिंदी दिवस पर भाजपा अपनी भाषा बदले. भाजपा अपनी भाषा को लोकतांत्रिक बनाए.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा छोड़ दो नहीं तो, आपको और आपके परिवार को बम से उड़ा देंगे’, BJP सांसद को मिली धमकी

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचकर माता फूलमती मंडी का दर्शन-पूजन किया. पूजन के बाद सतचंडी हवन में आहुति दी. जहां अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा किसी के पीछे खड़े होकर वॉर न करे. उन्हें शिखंडियों की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं है.

इसे भी पढ़ें- ट्विटर वार के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, बदलेगी सपा की सोशल मीडिया टीम

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से ही महंगाई-बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. सरकार मंहगी बिजली कर एक और झटका देने की तैयारी है. सरकार और बिजली कम्पनियों ने खेल खेलना शुरू कर दिया. जनता बिजली की अव्यवस्थाओं को लेकर परेशान है. उन्होंने कहा कि बिजली न आना और बिल ज्यादा आना आम समस्या है. किसानों, गरीबों, व्यापारियों सब पर सरकार बोझ डाल रही है. भाजपा का यह कदम जनविरोधी है.

इसे भी पढ़ें- प्यार के लिए सुहाग की बलि : रात में महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, आशिक और उसके दोस्त के साथ खाया चिकन, जमकर छलकाया जाम, फिर पति का गला काटकर किया कत्ल