वाराणसी. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर टमाटर के बढ़ते दाम के विरोध में बाउंसर लगवाकर टमाटर बेचने का वीडियो खूब वायरल हुआ था. वाराणसी के नगवां में बाउंसर लगाकर सब्जी की दुकान पर टमाटर बेचने और माहौल बिगाड़ने के आरोपी सपा नेता अजय फौजी को समाजवादी युवजन सभा (सयुस) का प्रदेश महासचिव बनाया गया है. इसी मामले में अजय के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय फौजी को समाजवादी पार्टी ने युवाजन सभा का प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल करते हुए “प्रदेश महासचिव” नामित किया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बाउंसर के साथ टमाटर बेचे सुर्खियों में आने वाले अजय फौजी को युवाजन सभा का प्रदेश महासचिव बनाए जाने की घोषणा की है. बढ़ते टमाटर के विरोध में बाउंसर के साथ टमाटर बेचने वाले अजय फौजी वाराणसी के सिर्गोबर्धन के रहने वाले है.

इसे भी पढ़ें – बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले को मिली जमानत, जेल से छूटने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जाेरदार स्वागत

पिछले दिनों टमाटर का विरोध करने के लिए एक दुकान पर बाउंसर लगवाकर टमाटर बिचवाया, जिसका वीडियो खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शेयर करते हुए सरकार पर तंज किया. मामला तूल पकड़ा तो टमाटर विक्रेता सहित सपा नेता पर पुलिस ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया. टमाटर बेचने वाले पिता और पुत्र को जहां एक तरफ पुलिस ने जेल भेज दिया, तो वही सपा नेता मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस तलाश कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक