रजनी मैथिली, रायपुर। यादव संझा कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमारी पार्टी में परिवारवाद है, तो फिर अब मेरी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी में परिवारवाद नहीं है. जी हां अखिलेश यादव ने बड़ा बयान रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों के सवालों जवाब देते हुए कहा. उन्होंने ये भी कहा राहुल गांधी से दोस्ती अभी है, और संबंध कहीं भी किसी तरह से खराब नहीं हुए हैं.
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गाय, भैंस, गोबर, की राजनीति करने वाले आज डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं. हमने हमारी सरकार में एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण कराया. लेकिन मोदी जी केवल बात ही कर रहे हैं, हमें नहीं लगता कि रायपुर में मेट्रों का सपना पूरा कर पाएंगे. क्योंकि उनका फोकस गुजरात पर ज्यादा है. मोदी जी के योगी जी आज यूपी में किसी तरह और कैसा विकास कर रहे हैं, हाल कि दिनों में यूपी के भीतर हुई घटनाओं से देखा और समझा जा सकता है.
वहीं उन्होंने रायपुर के संबंध में कहा कि वे बड़े दिनों बाद रायपुर आए हैं. यहां आना उन्हें अच्छा लगता है. वे बार-बार रायपुर आना चाहते हैं. आपको बता दे कि राजधानी में आज यादव संझा कार्यक्रम है जहां यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्य वक्ता हैं.