कुंदन/पटना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में आयोजित वोट अधिकार यात्रा में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह बिहार की जनता को बधाई देना चाहते हैं, जिन्होंने इस यात्रा को भरपूर समर्थन दिया है। उनका कहना था कि अब जो आवाज़ बिहार से उठ रही है, वह पूरे देश में गूंज रही है, और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को बिहार से बाहर होना पड़ेगा।

बीजेपी ने अधिकारों का किया हनन

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने संविधान के तहत मिले अधिकारों का हनन किया है, खासकर वोट देने के हमारे अधिकार को कमजोर करने की कोशिश की है। लेकिन मुझे खुशी है कि बिहार की जनता, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जी ने मिलकर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है।

यह यात्रा आयोग के लिए है

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह यात्रा चुनाव आयोग को उसकी जिम्मेदारियां याद दिलाने का काम कर रही है। आज जो हालात हैं, उसमें चुनाव आयोग भाजपा की सरकार का ‘जुगाड़ आयोग’ बनकर रह गया है।

बीजेपी पर कसा तंज

भाजपा को इस्तेमाल करके बर्बाद करने वाली पार्टी करार देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, यह पार्टी हर चीज का इस्तेमाल करती है और फिर उसे खत्म कर देती है। अब समय आ गया है कि जनता अपने वोट के अधिकार को समझे और भाजपा को बिहार से बाहर करने का काम करे।

अखिलेश यादव की तारीफ

अखिलेश ने तेजस्वी यादव की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने बिहार में लाखों लोगों को रोजगार देने का काम किया है। तेजस्वी जी पर बिहार की जनता का भरोसा है। उन्होंने रोजगार दिया है और पलायन रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

बीजेपी खुद करती है अपमान

प्रधानमंत्री पर अपशब्द कहने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा क्या आपने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नहीं सुना? भाजपा खुद हर किसी का अपमान करती है। वोट का अधिकार छीनना क्या अपमान नहीं है?

उन्होंने कहा कि जब बात भाषा की आती है, तो भाजपा को अमेरिका के राष्ट्रपति से गुस्सा होना चाहिए, जिन्होंने टैरिफ लगाकर भाजपा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर जवाब दिया। मगर भाजपा उस पर चुप है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें