Lok Sabha Election 2024. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रत्याशी घोषित करने के सवाल पर कहा कि जब तक हम राजनीति करेंगे कन्नौज में ही रहेंगे. साइकिल चुनाव चिन्ह हैं और वह यहां है. कन्नौज सपा का गढ़ रहा है. वह जल्द प्रत्याशी की घोषणा करेंगे.
अखिलेश यादव गुरुवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां सदर विधानसभा के 153 बूथ प्रभारी और जोनल प्रभारियों को चुनाव जीतने के लिए राजनीति गुर बताएं. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन से ही यहां उन्हें ऐतिहासिक जीत मिलेगी. इससे सभी लोग बेखौफ होकर अधिक से अधिक मतदान कराएं.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, मायावती समेत 40 के नाम शामिल
बता दें कि 22 फरवरी को भूडपुर्वा गांव निवासी छात्र बृजेश पाल ने नौकरी न मिलने पर शैक्षिक प्रमाण पत्र जलाकर आत्महत्या कर ली थी. पार्टी कार्यालय के बाद अखिलेश यादव ने भूडपुर्वा पहुंच कर बृजेश पाल के पिता लक्ष्मण पाल समेत स्वजन को सांत्वना दी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक