विक्रम मिश्र, लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के दो दिवसीय चुनावी दौर के दूसरे दिन धुले विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह धुले में भी समाजवादी पार्टी का जोर दिखाई दे रहा है. वही माहौल और उसी तरह का जोश और उत्साह है. हमें पूरी उम्मीद है कि धुले से इस बार समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी ही विधानसभा में पहुंचेगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि महाराष्ट्र का यह चुनाव ऐतिहासिक चुनाव है. इस चुनाव से महाराष्ट्र की राजनीति के साथ देश की राजनीति बदलेगी. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार ने जनता को महादुखी किया है. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार में महा भ्रष्टाचार हो रहा है. पैसे का बंदरबांट हो रहा है. सड़कों के निर्माण कार्यों में बंदरबांट हुआ. इस सरकार के लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज को भी नहीं छोड़ा. उनकी प्रतिमा के निर्माण में घपला-घोटाला हुआ, जिसके कारण प्रतिमा गिर गई. इस सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया. यह चुनाव महाराष्ट्र के सम्मान को बचाने का चुनाव है. महाराष्ट्र की जनता भाजपा की सरकार को हटाकर यहां के सम्मान को बचाएगी.
इसे भी पढ़ें- खाकी पर ‘खून का दाग’: पुलिस की कस्टडी में आरोपी युवक ने लगाई फांसी, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
उन्होंने कहा कि हमारे देश और समाज की पहचान भाईचारे की है. हर धर्म और वर्ग के लोग मिलजुलकर एक साथ रहते हैं, लेकिन भाजपा समाज में नफरत फैला रही है. भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर लोगों को डराने का काम कर रही है. केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है. इस सरकार ने देश को भुखमरी के सूचकांक में दुनिया के सबसे खराब देशों की श्रेणी में ला दिया है.
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार जनता से चुनी सरकार नहीं है. यह धोखे से हथियाई गई सरकार है. धोखा देकर पार्टी तोड़ी, सरकार गिराई और फिर धोखे से सरकार बनाई गई है. महाराष्ट्र की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. महाराष्ट्र सामाजिक न्याय की कर्मस्थली है, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की कर्मभूमि है, जो लोग संविधान को बदलना चाहते है वे याद रखें, बाबा साहब की धरती और महाराष्ट्र की जनता संविधान बदलने वालों को बदल देगी.
इसे भी पढ़ें- बीच सड़क मौत को मातः स्कूटी सवार युवक को आया हार्ट अटैक, फिर देवदूत बनकर इंस्पेक्टर ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO
अखिलेश यादव ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार हटेगी तो दिल्ली की भी सरकार हट जाएगी. दिल्ली में भाजपा की सरकार चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है. दिल्ली सरकार जाते ही बुलडोजर सरकार और उसका अन्याय खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि महायुति की सरकार ने महाराष्ट्र को पीछे धकेल दिया. कभी महाराष्ट्र लोगों को नौकरी और रोजगार देता था, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार और यहां की महायुति सरकार ने उद्योगधंधों और कारखानों को महाराष्ट्र के बाहर कर दिया. यहां नहीं लगने दिया. बीजेपी ने आम लोगों की रोजी-रोटी छीना है.
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा झूठे वादे करती है. कहा था अच्छे दिन लाएंगे, आज महंगाई, बेरोजगारी के कारण लोगों के बुरे दिन हो गये. इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. सरकारी संस्थाएं बेच दी. नोटबंदी करके महंगाई, बेरोजगारी बढ़ा दी. आज गांव में गरीब किसान परेशान है. किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. किसान की स्थिति खराब है. भाजपा सरकार किसानों की मदद नहीं करती. उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है. महाराष्ट्र में गरीबों किसानों की स्थिति बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में सेकुलर सरकार बनाने में मदद करेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने का काम किया है. उत्तर प्रदेश का किसान, नौजवान, गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक भाजपा के झूठ और लूट को समझ गये और भाजपा को हरा दिया. अब बारी महाराष्ट्र के लोगों की है. महाराष्ट्र के लोग इस बार भाजपा और महायुति को हराएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक