मुरादाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि जब से BJP की सरकार आई है. अन्याय लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रशासन BJP के इशारे पर काम कर रहा है, कई जगहों पर उनका कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है. मेरे एक पूर्व प्रत्याशी को कल रात पुलिस पकड़ कर ले गई और अब कोई फोन नहीं उठा रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय चरम पर है. लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. प्रशासन के लोग भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. पुलिस के अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता की भूमिका में होंगे तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा? उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह जो नई परम्परा शुरू की है, लोकतंत्र के लिए खतरा है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि मोहम्मद आजम खां साहब पर झूठे मुकदमें लगाकर परेशान किया गया है. लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक परिवार के साथ इतना अन्याय नहीं हुआ है जितना भाजपा सरकार ने मोहम्मद आजम खां साहब के साथ किया है. भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का गलत प्रयोग कर रही है. लोकतंत्र में अपने विरोधियों को फर्जी ढंग से कभी नहीं फंसाया गया था.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. देश की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाये गए. भाजपा एक उद्योगपति को दुनिया का नम्बर वन उद्योगपति बनाने का सपना दिखा रही थी. उन्होंने कहा कि उस उद्योगपति से प्रधानमंत्री की कितनी मित्रता है यह सब जानते हैं. उस उद्योगपति की कम्पनियों में सरकारी संस्थाओं का हजारों करोड़ रूपया लगाया गया. अब वह डूब रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus