X Server Down: दुनिया के सबसे अमीर इंसान और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) को हैकरों (Hacker) ने परेशान करके रख दिया है। उनके स्वामित्व वाली सोशल मीडिया एक्स (X) को हैकर पिछले 24 घंटे में कई बार साइबर अटैक (Cyber Attack) किया। हैकरों ने एक्स को हैक करने की कोशिश की। इसके कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) का सर्वर सोमवार (10 मार्च) को कई बार डाउन हुआ। एलन मस्क को इसके पीछे यूक्रेन पर शक है। वहीं टेलीग्राम पर फिलिस्तीन समर्थक कुख्यात हैकर ग्रुप Dark Storm Team ने इस साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है।

X प्लेटफॉर्म सोमवार को कई बार डाउन हुआ है, जिसे लेकर खुद Elon Musk ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनके प्लेटफॉर्म पर लगातार साइबर हमले हो रहे हैं। इसकी वजह से दुनियाभर की X सर्विस पर असर पड़ रहा है।
बिलेनियर Elon Musk ने मंगलवार को दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) पर बड़े स्तर पर साइबर हमले हो रहे हैं, जिसके पीछे उन्होंने यूक्रेन को कठघरे में खड़ा किया। सोमवार को X प्लेटफॉर्म की सर्विस एक दिन में कई बार डाउन हुई। इसकी वजह से कई बार इस प्लेटफॉर्म को यूजर्स एक्सेस नहीं कर पाए। इसका असर वेब और ऐप यूजर्स पर दिखाई दिया।
बिलेनियर और DOGE के बॉस Elon Musk ने मंगलवार को दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) पर बड़े स्तर पर साइबर हमले हो रहे हैं, जिसके पीछे उन्होंने यूक्रेन को कठघरे में खड़ा किया। Elon Musk ने कहा कि हमें ये तो पता नहीं है कि असल में क्या हुआ था, लेकिन यूक्रेन रीजन से जनरेट हुए आईपी एड्रेस वाले साइबर अटैकर्स ने एक्स सिस्टम को डाउन कर दिया और यह एक बड़े लेवल का साइबर हमला था।
हैकर ग्रुप ने बताया कैसे डाउन किया था X का सर्वर
एलन मस्क की प्रतिक्रिया के बाद टेलीग्राम पर फिलिस्तीन समर्थक कुख्यात हैकर ग्रुप Dark Storm Team ने साइबर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि X का सर्वर डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) अटैक करके डाउन किया है। बता दें कि डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) अटैक हैकिंग से अलग है, लेकिन एक साइबर अटैक है, जिसमें हैकर्स किसी वेबसाइट या सर्वर पर इतना अधिक फर्जी ट्रैफिक भेजते हैं कि वह ठप हो जाता है और उस वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है। इस साइबर अटैक में कई अलग-अलग कंप्यूटर या बॉटनेट (BotNet) का इस्तेमाल करके एक ही समय में सर्वर पर अत्यधिक अनुरोध (requests) भेजे जाते हैं, जिससे वह अधिक लोड के कारण काम करना बंद कर देता है।
राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा पर FIR, कर्नाटक में वन विभाग की जमीन में कब्जा करने का आरोप
भारत में कब-कब डाउन हुआ X?
भारत में X पहली बार दोपहर करीब 3 बजे डाउन हुआ। वहीं दूसरी बार शाम करीब 7.20 बजे डाउन हुआ। इसके बाद रात 9.30 बजे के आसपास एक्स पर पोस्ट काफी देर से नजर आईं। हालांकि सबसे ज्यादा अमेरिकी यूजर्स ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार, जहां भारत से करीब दो हजार शिकायतें दर्ज कराई गईं, वहीं अमेरिका से 18 हजार और ब्रिटेन से करीब 10 हजार यूजर्स ने इसे रिपोर्ट किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक