नोएडा. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज नोएडा दौरे पर हैं. इसके तहत आज वो सेक्टर 63 पहुंचे हैं, जहां वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता भारी मात्रा में मौजूद हैं.

यहां शॉल ओढ़ाकर अखिलेश यादव का स्वागत किया गया. वहीं सुरक्षा के नजरिए से नोएडा पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने बजट में कुछ नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें – विधानसभा में अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर 3 महीने में कराएंगे जातीय जनगणना

वहीं अखिलेश यादव ने बाबा रामदेव का एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है. उन्होंने रामदेव के बयान पर दावा किया है कि ये काम सपा सरकार के दौरान हुआ था. इस वीडियो में योगगुरु कह रहे हैं, “लखनऊ मेट्रो में हम पहली बार बैठे हैं. हमारे लखनऊ मेट्रो के एमडी केशव कुमार ने मुझसे कहा कि जब आप लखनऊ आए हैं तो देश की सबसे तेज स्पीड से बनने वाली यहां के मेट्रो स्टेशन और उसकी लाइन यहां पर बनी है. इसका कीर्तिमान बनाया है. कई देशों में तो हम चले थे. यूरोप के बाद हिंदूस्तान की मेट्रो में हम पहली बार बैठे हैं.”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक