लखनऊ. योगी सरकार आज बजट पेश करेगी. इससे पहले सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 13 सवाल पूछे हैं. उन्होंंनें भाजपा पर झूठा होने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का… सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है.

अखिलेश यादव ने लिखा, दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है, वो 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट. सपा प्रमुख ने सवालों की लिस्ट पोस्ट करते हुए लिखा- उप्र की भाजपा सरकार आंकड़ों में न उलझाए, सीधी बात ये बताए कि- 

– इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी
– ⁠कितने युवाओं को रोज़गार मिलेगा
– ⁠सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा
– ⁠मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है
– ⁠किसान की बोरी की चोरी रुकेगी या नहीं, फ़सल का सही दाम व किसानों की आय दुगुनी होगी या नहीं
– ⁠मज़दूर-श्रमिक को मेहनत की सही क़ीमत मिलेगी या नहीं
– ⁠महिलाओं को बेख़ौफ़ घर से निकलने की आज़ादी देने के लिए अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं
– ⁠कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं
– ⁠अच्छी दवाई, पढ़ाई लिए कितना आबंटन है
– ⁠पानी घर पहुँचाने और शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है
– ⁠और हां गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने व गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ़्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है 
– बिजली के नये प्लांटों के लिए कितना बजट है
– ⁠नई सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं…??? 

अखिलेश यादव ने लिखा, झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी भाजपा सरकार ने कितना प्रावधान है कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक