लखनऊ. अखिलेश यादव ने कन्नौज रेप केस को लेकर यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि रेप पीड़िता की आत्महत्या के बाद पुलिस ने उसके पिता के पहुंचने से पहले ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने इसे निंदनीय करार दिया और कहा कि ऐसा करके सरकार और प्रशासन ने कुछ छिपाने की कोशिश की है और दोषियों को बचाया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और भाजपा की आलोचना की है, यह आरोप लगाते हुए कि भाजपा न तो पीड़ित परिवार की स्थिति को समझती है और न ही उनका दर्द. सपा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘‘हाथरस की बेटी’ के बाद ‘कन्नौज की बेटी’ के साथ भी नाइंसाफ़ी की कहानी दोहराई गई है. पिता को दुष्कर्म की शिकार बेटी के अंतिम दर्शन तक का अवसर न देना, और उनके पहुंचने से पहले ही जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर देना, बेहद निंदनीय कृत्य है.’
इसे भी पढ़ें – फिर मचेगा सियासी घमासान ! उपचुनाव में सपा इन उम्मीदवारों पर लगा सकती है दांव, जानिए किस सीट से कौन होगा प्रत्याशी ?
अखिलेश यादव ने कहा, ‘शासन-प्रशासन बताए कि ऐसा करके उसने किस बात पर पर्दा डाला है और किसको बचाया जा रहा है. भाजपा वाले न तो परिवारवालों का महत्व समझते हैं, न ही उनका दर्द. भाजपा पर से जनता का विश्वास उठ गया है. इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को किसी भी हाल में न छोड़ा जाए.’
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक