लखनऊ. भारतीय संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को अखिलेश यादव ने लोकसभा में संबोधिन दिया. उन्होंने सबसे पहले संविधान निर्माताओं को नमन किया और कहा कि हमें महान संविधान मिला है, ये हमारी ढाल है. संविधान की वजह से देश एकजुट है. हमें अनेकता में एकता पर गर्व है, भारत राज्यों का एक संघ है. संविधान ही लोकतंत्र की प्राणवायु है.
अखिलेश ने कहा कि संविधान हमें समय-समय पर शक्ति प्रदान करता है. संविधान शोषित, उपेक्षित, पीड़ित और वंचितों के अधिकारों का सच्चा संरक्षक है. यह संविधान बहुत बड़ा सहारा है. हमारे जैसे लोगों और देश के कमजोर लोगों के लिए, खासकर PDA के लिए संविधान बचाना जीवन-मरण का सवाल है.
इसे भी पढ़ें : गंगा पूजन के साथ पीएम मोदी ने महाकुंभ 2025 का किया आगाज, बोले- यह एकता का ऐसा महायज्ञ होगा जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी
अखिलेश यादव ने देश की सीमा को लेकर भी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कई जगह पर सीमाएं सिकुड़ रही हैं. अब देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है. देश की सीमा की सुरक्षा में सेंध लगी है. हमारे पड़ोस में गांव बस गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें