लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं ने दम तोड़ दिया है. भाजपा सरकार में अस्पतालों की दुर्दशा देखने का किसी को भी समय नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 डेलीगेट्स के स्वागत में सजाए गए गमलों की चोरी का पता लगाने में ही व्यस्त हो गई है.

अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एंबुलेंस सेवा 108 और 102 अब समय से उपलब्ध नहीं होती हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है, तो कहीं डॉक्टर अपनी ओपीडी छोड़कर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी अब पस्त हो चुके हैं. उनके दौरे और आदेश भी अब थम गए हैं.

इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला स्ट्रेचर, मां को गोद में उठाकर पहुंचा सर्जिकल वार्ड, देखें VIDEO

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य सेवा का दम्भ भरने वाले मुख्यमंत्री के राज में गाजियाबाद के संयुक्त अस्पताल में पांच दिन से डॉक्टर मोमबत्ती की रोशनी में मरीजों का इलाज कर रहे हैं. प्रशासकीय अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. इसे भाजपा का अंधेर राज न कहें तो क्या कहें? उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक गंभीर मरीज को ऑक्सीजन का खाली सिलेण्डर लगा दिया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि तीमारदारों की नाराजगी पर नर्स ने सिलेण्डर बदले तो दूसरा, तीसरा आक्सीजन मिलेण्डर भी खाली निकला. मरीजों की जान के साथ यह खिलवाड़ भाजपा सरकार में आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि खुद राजधानी में भी अस्पतालों के हालात अच्छे नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले- विधायक राहुल कोल की कैंसर की वजह से गई जान, फिर भी सरकार….

अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ के लोहिया संस्थान और पीजीआई में इमरजेंसी सेवाएं मजाक बन गई हैं. घंटों मरीज तड़पते रहते हैं. भर्ती नहीं होती है. उन्होंने कहा कि मरीज स्ट्रेचर पर या वहां बने टिनशेड में पड़े भाजपा के अमृतकाल में बस अमर हो जाने की प्रतीक्षा करते रहते हैं. लोहिया संस्थान की नई इमरजेंसी का ताला ही नहीं खोला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Crime News : युवक ने चॉकलेट देने के बहाने 8 साल की मासूम को ले गया, फिर रेप के बाद उतारा मौत के घाट

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक